अगर आप तरक्की चाहते हैं तो.......
♢ अपने बच्चों को आला तालीम दीजिए।
♢अपनी औलाद को चरित्रवान बनाएं।
♢शादी/निकाह को आसान बनाएं और दिखावे से बचें।
♢ शादी/निकाह में बड़ी बारात, मंढा, रोकना व लाडकोथली वगैरह से परहेज़ करें।
♢ शादी/ निकाह में कैश रकम, वाहन व फुजूल खर्च बचाकर दोनों परिवार लड़का व लड़की के रोजगार व आला तालीम देने में मदद करें।
♢ शहर, कसबे,गाँव में आपसी झगड़े व मुआमलात को हल करने के लिये इन्साफ कमेटियों के गठन में तेज़ी लाएं।
♢अपने को छोटा अपनों को बड़ा मानिये अल्लाह खुश होगा।
♢ अपनों की तरक़्क़ी व कामयाबी पर खुशी मनाएँ, मुबारकबाद दें, हौसला अफ़ज़ाई करें,हसद कीना से बचें। सच्चे साथी बनकर अपनों का सहारा बनें।
♢ अपना इतिहास हमेंशा याद रखिये ये आपको रास्ता दिखायेगा।
---रियासत अली चौधरी, अध्यक्ष
मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन